टीएसपीसी का एरिया कमांडर दिवाकर गंझू दस्ता का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
रांची, 13 सितंबर । बुढ़मू थाना पुलिस ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर दिवाकर गंझू दस्ता का सक्रिय सदस्य नीरज उरांव को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि टीएसपीसी का एरिया कमांडर दिवाकर गंझू दस्ता का सक्रिय सदस्य है, अपने घर पर आया हुआ है। सूचना के बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी बुढ़मू सहित सशस्त्र बल के साथ एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम ने नीरज उरांव के इन्दुवाटोला स्थित उमेडण्डा में छापेमारी कर नक्सली को गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि नीरज उरांव गत 20 अगस्त को छापर 4 नम्बर कॉलोनी के पास टीएसपीसी के दस्ता सदस्यों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने में शामिल था। जहां से इनके तीन सहयोगी प्रकाश गंझू, राहुल कुमार लहरी एवं मोनू कुमार गोडाईत उर्फ भोभा को करबाईन हथियार, गोली, बाइक और पर्चा सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन नीरज उरांव भागने में सफल रहा था। पूर्व में नीरज उरांव टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर पहाड़ी जी उर्फ रामेश्वर महतो एवं उनके दस्ता सदस्यों के लिए खाना पहुंचाने, ठेकेदारों का मोबाईल नम्बर उपलब्ध करवाने और पैसा उगाही का काम करता था। करीब एक वर्ष पहले नीरज उरांव टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमाण्डर दिवाकर के दस्ता का सक्रिय सदस्य मोनू गोड़ईत से सम्पर्क में आकर टीएसपीसी के दिवाकर गंझू के लिए बालू घाट से अवैध पैसा की उगाही करने, लेवी एवं रंगदारी के लिए ठेकेदारों का मोबाईल नम्बर दिवाकर गंझू को उपलब्ध करने एवं लेवी का पैसा पार्टी से लाने का काम करने लगे।