HindiNationalNews

टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में मौत

Insight Online News

मुंबई। लोकप्रिय टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। निर्माता जेडी मजेठिया ने इस दुखद खबर को लोगों से शेयर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में बताया कि हादसा उत्तर भारत में हुआ।

टेलीविजन इंडस्ट्री में जाना माना नाम नाम रहीं 39 साल की वैभवी उपाध्याय एक कार एक्सिडेंट में निधन हो गया। वह ‘सीआईडी’ और ‘अदालत’ जैसे कई शो का हिस्सा रही हैं। हालांकि उन्हें ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के लिए अधिक जाना जाता है। उन्होंने इस शो में जैस्मिन का किरदार निभाया था। वैभवी के निधन की खबर सुनते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी सोशल मीडिया पर इस खबर को सुनकर दुख जताया है। उन्होंने वैभवी की तस्वीर शेयर कर लिखा- बहुत जल्दी चली गईं तुम।

जेडी मजेठिया ने लिखा, “जीवन बहुत अप्रत्याशित है। एक बहुत ही उम्दा अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय, जिन्हें साराभाई बनाम साराभाई की ‘जैस्मीन’ के रूप में जाना जाता है, का निधन हो गया। वह उत्तर भारत में सड़क दुर्घटना का शिकार हुईं। परिजन कल सुबह करीब 11 बजे अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को मुंबई लाएंगे। RIP वैभवी।’

वैभवी ने दीपिका पादुकोण के साथ 2020 में आई ‘छपाक’ और ‘तिमिर’ (2023) में भी काम किया था। वैभवी के निधन की खबर अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत के 22 मई को अंधेरी, मुंबई में उनके अपार्टमेंट में मृत पाए जाने के कुछ दिनों बाद आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *