पलामू में दो बाइक में टक्कर, दो की मौत
पलामू। पलामू में शनिवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक भाई और बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर उपरी कला गांव की है। दो बाइक में टक्कर से यह घटना हुई। दोनों बाईक पर दो-दो लोग सवार थे। किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था।
मृतकों में देवरी हार्वे लाइन निवासी मोहम्मद नफीस अहमद का पुत्र आदिल अहमद और दिनेश चंद्रवंशी का पुत्र गोलू कुमार शामिल हैं। दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई,
जबकि घटना में जख्मी भाई और बहन दीपक कुमार (25) और रूबी कुमारी (22) को स्थानीय लोग इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए। गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया।
घटना से आक्रोशित लोगों ने जपला छतरपुर मुख्य सड़क को घटनास्थल ऊपरी कला गांव के पास शव के साथ जाम कर दिया। जाम की जानकारी मिलने पर हुसैनाबाद पुलिस लोगों को समझाने मौके पर पहुंचीं, मगर मुआवजा की मांग पर लोग अड़े रहे। हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव और अंचल अधिकारी पंकज कुमार जाम स्थल पर पहुंचे।
विधायक ने परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जिस पर सड़क जाम हटा और करीब ढाई घंटा बाद जपला छतरपुर मार्ग पर आवागमन शुरू हो गया है। पुलिस ने दोनों शव को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।