पटना में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो अपराधी ढेर, एसआई को लगी गोली
पटना। बिहार के पटना जिले के फुलवारी शरीफ इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों को मार गिराया गया जबकि एक सब इंस्पेक्टर गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्तौल भी बरामद किए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लूटपाट के उद्देश्य से आठ- दस की संख्या में अपराधी फुलवारी शरीफ के हिंदुनी गांव में इकट्ठा हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने दो से तीन थाना पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।
पटना पश्चिम के सिटी पुलिस अधीक्षक शरत आर एस ने बताया कि पिछले कई दिनों से डकैती और चोरी की घटनाएं हो रही थीं। डकैतों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था। इसी बीच सोमवार की रात सूचना मिली कि हिंदूनी गांव में वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश पहुंचने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर टीम हिंदुनी गांव पहुंची। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान एसआई विवेक कुमार को गोली लग गई। पुलिस ने भी अपराधियों को वार्निंग देते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो अपराधियों को गोली लगी। गोली लगने वाले अपराधियों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को गोली लगी है। घायल एसआई को इलाज के लिए पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से दो पिस्तौल और कई खोखे बरामद किए गए हैं। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच कर रही है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
–आईएएनएस