HindiJharkhand NewsNews

कुख्यात पांडेय गिरोह के दो अपराधियों की गोली मारकर हत्या

पलामू। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के गर्दा गांव में रविवार देर रात अंधाधुंध फायरिंग हुई। इस गोलीबारी में झारखंड के कुख्यात पांडेय गिरोह के दो अपराधियों पतरातू निवासी दीपक साहू और भारत पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में घर के भीतर साथ में सोए दो अन्य लोगों अंशु सिंह और महावीर सिंह को भी गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है। अंशु गर्दा गांव का ही निवासी है जबकि महावीर हरिहरगंज के पोला गांव का रहने वाला है। महावीर का गर्दा गांव में मामा का घर है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। सोमवार सुबह 8 बजे जांच के लिए मौके पर डीएसपी मणि भूषण प्रसाद पहुंचे। जिले की एसपी रिष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे आपराधिक गिरोह की आपसी रंजिश बताया है। दीपक और भरत पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल थे। दोनों के खिलाफ रामगढ़, हजारीबाग, रांची के इलाके में कई गंभीर अपराध के एफआईआर दर्ज हैं। दीपक कभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था। भरत पांडेय 22 दिसंबर को जेल से बाहर निकला था। दीपक के बच्चे का जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने के लिए सभी जमा हुए थे।

पुलिस के अनुसार दीपक साव और भरत पांडेय चैनपुर के गरदा गांव में अजय सिंह के घर रुके हुए थे। रविवार की देर रात अपराधी पहुंचे और घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दीपक और भरत की मौके पर मौत हो गई। अपराधियों की संख्या छह से अधिक बताई गई है और वह खेत से होकर गांव में पहुंचे थे। घटना को अंजाम देने के बाद खेत के रास्ते ही भाग निकले।

दीपक और भरत पांडे गिरोह से अलग होकर अलग से गिरोह खड़ा कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *