पलामू में दो बाइक की टक्कर में दो की मौत, दो की हालत गंभीर
पलामू, 14 जनवरी । जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में दो बाइक की टक्कर में दो लड़कों की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हैं। दोनों घायलों को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी मकर संक्रांति के मौके पर मेला घूमकर घर लौट रहे थे।
मृत युवकों की पहचान 17 वर्षीय धीरज कुमार और मंदेया के रहने वाले 19 वर्षीय सरीकुश अंसारी के रूप में की गई है। बताया गया है कि छतरपुर के खेंद्रा में मकर संक्रांति के मौके पर मेला का आयोजन किया गया था। मेला स्थल से एक बाइक छतरपुर की तरफ जा रही थी जबकि दूसरी बाइक हुसैनाबाद की तरफ जा रही थी। खेंद्रा के इलाके में ही दोनों बाइक की आपस में टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा, जहां दो धीरज एवं सरीकुश को मृत घोषित कर दिया गया।
छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में दो लड़कों की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में भेज दिया है। घटना की छानबीन की जा रही है।