टीएसपीसी कमांडर दिवाकर गंझू सहित दो उग्रवादी गिरफ्तार
रांची, 16 मई । रांची के बुढ़मू थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटि (टीएसपीसी) कमांडर दिवाकर गंझू सहित दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो देशी पिस्तौल, छह जिंदा गोली, टीएसपीसी का पर्चा, चार राउटर, तीन पावर बैंक, पांच मोबाइल और चार मोबाइल चार्जर सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपने दस्ते के साथ दिवाकर चैनगढ़ा, गम्हरिया में लेवी वसूलने और क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए किसी बड़ी योजना को अंजाम देने के फिराक में है। साथ ही पतरातू की आरे से आने वाले राहगीरों को रोककर उन लोगों का मोबाईल चेक रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं। सूचना के बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए बुढ़मू थाना क्षेत्र के चैनगढ़ा, गम्हरिया जंगल से दिवाकर गंझू और अक्षय गंझू को गिरफ्तार किया है जबकि तीन-चार उग्रवादी जंगल झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
दिवाकर उग्रवादी जगु गंझू के कहने पर करीब 15 साल पहले टीएसपीसी संगठन में शामिल हुआ था। जगु गंझू का वर्ष 2018 में पुलिस काउंटर में मारे जाने और एरिया कमांडर दिनेश राम के जेल जाने के बाद दिवाकर टीपीसी के एरिया कमांडर बना दिया गया। ये बुढ़मू, उरीमारी, भुरकुंडा, पतरातू, बड़कागांव, केरेडारी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य में, क्रसर मालिक से, ईंट भट्ठा मालिक से और जमीन कारोबारी से रंगदारी लेते थे और रंगदारी नहीं देने वालों के विरूद्ध फौजी कार्रवाई करते हुए आगजनी, तोड़फोड़ और फायरिंग की कार्रवाई कर दहशत फैलाते थे। एसएसपी ने बताया कि उन्होंने बताया कि उग्रवादी दिवाकर के खिलाफ कुल 18 मामले दर्ज हैं।