चंडीगढ़ सेक्टर 39 से दो संदिग्ध गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद
चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर 39 से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन संदिग्धों को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये लोग किस मकसद से शहर में घुसे थे और इनके तार किन लोगों या संगठनों से जुड़े हो सकते हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया गया है।