बिहार में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध, सैंपल पुणे भेजे गए
पटना, 27 जुलाई । बिहार में पटना के बाद अब नालंदा के राजगीर में भी मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिला है। दोनों के सैंपल को जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुणे भेजा है।
पटना में मंकीपॉक्स की संदिग्ध मरीज महिला खाजेकलां थाना इलाके के गुरहट्टा खत्री गली की रहने वाली है। उसे पहले बुखार आया और बाद में उसके हाथ में जुलपती जैसा हुआ। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टर और पीएमसीएच के विशेषज्ञों ने उसके सैंपल लिए। स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि यह मंकीपॉक्स का मामला नहीं है।
अब नालंदा जिले के राजगीर के एक युवक में मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं। उसका भी सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा जा रहा है। रिपोर्ट 4-5 दिन में आएगी। राज्य में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देश में अब तक मंकीपॉक्स के 4 मामले सामने आए हैं। इनमें केरल के 3 और दिल्ली का 1 मामला है। इसके बाद पटना में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध केस सामने आया। यह वायरस अब तक 77 देशों में फैल चुका है। इसके मद्देनजर डब्ल्यूएचओ ने हेल्थ इमरजेंसी घोषित की है।
(हि.स.)