यूक्रेन ने शांति समझौते में रूस को अपना क्षेत्र देने से किया इंकार
कीव, 23 मई : यूक्रेनी सरकार ने कहा है कि वह रूस के साथ किसी भी युद्धविराम समझौते पर सहमत नहीं होगी, जिसमें रूस को अपना क्षेत्र देना शामिल है।
यूक्रेन के इस सख्त रुख के एक दिन पहले राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा था कि युद्ध को कूटनीति के माध्यम से ही सुलझाया जा सकता है।
राष्ट्रपति के सलाहकार मायखायलो पोदोलीक ने कहा कि रूस को किसी भी तरह की छूट देने से युद्ध और भी बड़ा और खूनी होगा। उन्होंने कहा कि रूसी सेनाएं पूर्व में सेवेरोडनेट्स्क की रक्षा करने वाले यूक्रेनी बलों को घेरने का प्रयास कर रही है।
वार्ता