National : न्यायाधीशों को निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण: धनखड़
नयी दिल्ली, 22 अगस्त : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने न्यायाधीशों को व्यक्तिगत तौर पर खुलेआम निशाना बनाने की हालिया प्रवृत्ति पर सोमवार को चिंता व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।
श्री धनखड़ ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) द्वारा अपने सम्मान में यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए एक स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था का होना जरूरी है।
मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना ने श्री धनखड़ के कार्यकाल में राज्यसभा में सांसदों के बीच सकारात्मक चर्चा होने की उम्मीद व्यक्त की।
केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने श्री धनखड़ को राज्यसभा और देश की ‘पूंजी’ बताते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने श्री धनखड़ को प्रतिभा और विनम्रता का धनी करार दिया। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने श्री धनखड़ को ‘किसान पुत्र’ करार देते हुए कहा कि वह सभी के लिए न्याय की रक्षा करते रहे हैं।
बीरेंद्र.संजय
वार्ता