HindiNationalNewsPolitics

इसरो के लिए तीसरे उपग्रह लांच पैड को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी

नयी दिल्ली 16 जनवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने गुरूवार को आन्ध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधन संगठन (इसरो) के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र में 3985 करोड़ रूपये की लागत से तीसरे लॉन्च पैड की स्थापना को मंजूरी दे दी।

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद एक संवाददता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

तीसरी लॉन्च पैड परियोजना में इसरो के अगली पीढ़ी के प्रक्षेपण यानों के लिए श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश में प्रक्षेपण संबंधी बुनियादी ढांचे की स्थापना और श्रीहरिकोटा में दूसरे लॉन्च पैड के लिए स्टैंडबाय लॉन्च पैड के रूप में सहायता प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है। इससे भविष्य के भारतीय मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशनों के लिए प्रक्षेपण क्षमता में भी वृद्धि होगी।

इस लांच पैड को यथासंभव सार्वभौमिक और अनुकूल विन्यास के लिए डिज़ाइन किया गया है जो न केवल एनजीएलवी बल्कि सेमीक्रायोजेनिक चरण के साथ एलवीएम3 वाहनों के साथ-साथ एनजीएलवी के बढ़े हुए विन्यास के भी अनुरूप होगा। इसे अधिकतम उद्योग भागीदारी के साथ साकार किया जाएगा। इसमें पहले के लॉन्च पैड स्थापित करने में इसरो के अनुभव का पूरा उपयोग किया जाएगा और मौजूदा लॉन्च कॉम्प्लेक्स सुविधाओं को अधिकतम साझा किया जाएगा।

इस लांच पैड को 48 महीने या 4 साल की अवधि में स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस परियोजना पर 3984.86 करोड़ रुपये की लागत आयेगी और इसमें लॉन्च पैड तथा संबंधित सुविधाओं की स्थापना शामिल है।

यह परियोजना उच्च प्रक्षेपण आवृत्तियों और मानव अंतरिक्ष उड़ान और अंतरिक्ष अन्वेषण मिशनों को शुरू करने की राष्ट्रीय क्षमता को सक्षम करके भारतीय अंतरिक्ष पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *