केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की खूंटी डाक मंडल के सृजन की मांग
खूंटी, 20 सितंबर । जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने केंद्रीय संचार मंत्री को पत्र लिखकर खूंटी के मुख्य डाकघर को प्रधान डाकघर में उन्नत कर नया खूंटी मंडल बनाने का आग्रह किया है।
संचार मंत्री को लिखे पत्र में अर्जुन मुंडा ने कहा कि खूंटी जिले में डाक सेवा रांची मंडल के अधीन संचालित है। इसके कारण इस क्षेत्र के लोगों और कर्मचारी तथा ग्रामीण डाक सेवकों को हर छोटे-बड़े विभागीय कार्य और विशेष सेवाओं के लिए रांची जाना पड़ता है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों, डाक कर्मचारी और डाक सेवकों को बेहतर सुविधा पर प्रदान करने तथा उनके कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए एक नए डाक मंडल के सृजन की आवश्यकता है।
जनजातीय मंत्री ने पत्र में कहा कि एक लंबे कालखंड तक खूंटी क्षेत्र वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित रहा है। वामपंथी उग्रवाद ने इस क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य में सदैव व्यवधान डालने का प्रयास किया, जिसका नतीजा यह हुआ कि विकास के कई मानकों में यह क्षेत्र पीछे छूट गया। हाल के दिनों में डाक विभाग ने अपने को काफी रूपांतरित किया है और पत्र वितरण के साथ-साथ बीमा और बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी जन-जन तक पहुंच रही है। ऐसी स्थिति में खूंटी क्षेत्र के लिए एक अलग डाक मंडल की मांग लगातार उठ रही है, ताकि गांव के लोगों को बेहतर डाक सेवा मिल सके।