HindiJharkhand NewsNewsPolitics

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गीता पूर्ति को उत्कृष्ट कार्य के लिया किया सम्मानित

रांची/नई दिल्ली, 10 अक्टूबर । झारखंड राज्य पोषण मिशन अपने लक्ष्यों के प्रति नित नये आयाम गढ़ रहा है। कुपोषित बच्चों के समुचित इलाज संबंधित कार्यों के सफल क्रियान्वयन को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिले के रेंगड़ाहातु आंगनबाड़ी की सेविका गीता पूर्ति सम्मानित किया गया है।

महिला एवं बाल विकास की केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सुदूरवर्ती टोंटो प्रखंड के रेंगड़ाहातु आंगनबाड़ी की सेविका गीता पूर्ति को मंगलवार को विज्ञान भवन-नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया। आंगनबाड़ी सेविका को यह सम्मान क्षेत्र के कुपोषित बच्चों को समुचित इलाज के लिए कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) में रेफरल के लिए उत्कृष्ट कार्य करने तदर्थ प्रदान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *