राज्यपाल से केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री ने की मुलाकात
रांची, 14 जनवरी । राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार को केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। मंत्री ने राज्यपाल को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने भी उन्हें नूतन वर्ष एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान जनजातीय समाज के उत्थान और विकास के लिए केंद्र सरकार के जरिये संचालित विभिन्न योजनाओं एवं राज्य में उनके प्रभावी कार्यान्वयन के संदर्भ में चर्चा हुई।