HindiNationalNewsPolitics

उप्र: समान नागरिक संहिता लागू करना समय की मांग : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि समान नागरिक संहिता लागू करना समय की मांग है। समान नागरिक संहिता का उल्लेख भारत के संविधान में किया गया है। यह ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ को और सशक्त करेगा।

उप मुख्यमंत्री ने शनिवार को ट्वीट किया कि सेकुलर नेता ग़ज़ब के दोमुंहा हैं जो पंथनिरपेक्ष देश की वकालत करते हैं, लेकिन इसके लिए पंथ निरपेक्ष क़ानून यानी समान नागरिक संहिता का नाम सुनकर बिदकने लगते हैं। केशव ने लिखा कि भारत का संविधान नहीं है पर्सनल लॉ बोर्ड।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को देश के लिए अनावश्यक अव्यावहारिक और अत्यंत हानिकारक बताया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सरकार से मांग की है कि इस अनावश्यक कार्य में देश के संसाधनों को बर्बाद करके और समाज में फूट का कारण न बने। इसके बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *