रांची में 56 केंद्रों पर हुई यूपीएससी की परीक्षा, 26054 परीक्षार्थी हुए शामिल
रांची, 28 मई। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा रविवार को झारखंड के एक मात्र केंद्र रांची के 56 उपकेन्द्रों पर सम्पन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में (प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2:30 बजे अपराह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक) हुई।
रांची केन्द्र पर कुल 26054 परीक्षार्थियों में से कुल 14409 परीक्षार्थी प्रथम पाली में एवं कुल 14,304 परीक्षार्थी द्वितीय पाली में उपस्थित हुए। परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। आयोग की ओर से दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए ठोस व्यवस्था की गई थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक स्थानीय निरीक्षक पदाधिकारी, एक-एक सहायक पर्यवेक्षक, एक-एक दण्डाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित था। इसे सुनिश्चित करने के लिए महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा क्रमश: महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की जांच करने के बाद ही परीक्षार्थी परीक्षा उपकेन्द्र में प्रवेश कर पाये। उनके निजी सामानों को रखने का उचित प्रबंध किया गया था।परीक्षा में झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा अन्य प्रदेश के परीक्षार्थी शामिल होने के लिए रांची पहुंचे थे। परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने का निर्देश का दिया गया था।
जिला प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे। शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था। परीक्षा में शामिल छात्र और उनके अभिभावक परीक्षा केंद्र के बाहर भीड़ न लगायें इसको लेकर सभी केंद्र के आसपास धारा 144 लागू कर दिया था। परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रही।
हिन्दुस्थान समाचार