HindiInternationalNews

अमेरिकी अफ्रीकी कमांड ने किया अल-शबाब आतंकवादियों पर हवाई हमला

वाशिंगटन, 28 मई : अमेरिकी अफ्रीकी कमांड ने अल-शबाब आतंकवादियों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया है।

अमेरिकी सेना के यूएस अफ्रीका कमांड ने शनिवार को कहा, “सोमालिया की संघीय सरकार और सोमालिया में अफ्रीकी संघ संक्रमण मिशन के अभियानों के समर्थन में अमेरिकी अफ्रीका कमांड ने शुक्रवार (26 मई) को एटीएमआईएस फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस, एफओबी बुलो मारेर के आसपास अल शबाब के आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमला किया।”

अमेरिकी अफ्रीकी कमांड ने कहा कि इस हवाई हमले में आतंकवादियों के हथियारों और उपकरणों को नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कल एक बयान में कहा गया कि कमांड के प्रारंभिक आकलन के मुताबिक इन हमलों में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है।

इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि वाशिंगटन सोमालिया में एटीएमआईएस में तैनात युगांडा के शांति रक्षक बलों पर अल-शबाब के आतंकवादियों के हमले की कड़ी निंदा करता है।

एटीएमआईएस ने शुक्रवार को कहा कि देश के दक्षिण पश्चिम में उसके सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया, लेकिन सैनिकों ने आतंकवादियों का हथियार नष्ट कर दिया और उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

गौरतलब है कि अल-शबाब सोमालिया में स्थित एक जिहादी सैन्य एवं राजनीतिक संगठन है। यह अल-कायदा से जुड़ा हुआ है और देश में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मिशनों को बाधित करता है।

अभय, उप्रेती

वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *