HindiNationalNewsPolitics

उत्तर प्रदेश जैन तीर्थंकरों की पवित्र भूमि : मुख्यमंत्री योगी

विश्व नमोकार महामंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी के बताए नौ संकल्पों को जीवन में उतारने की अपील

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की धरती जैन तीर्थंकरों की पावन भूमि रही है। अयोध्या में भगवान ऋषभदेव का जन्म हुआ, जो अयोध्या के राजा थे। अयोध्या में ही 5 तीर्थंकरों ने जन्म लिया। वहीं, काशी की धरती पर भी तीर्थंकर का जन्म हुआ है। हमारे तीर्थंकरों ने यहीं से धर्म और साधना की परंपरा को आगे बढ़ाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर लखनऊ में ‘विश्व नमोकार महामंत्र दिवस’ के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। शांति, ऊर्जा, सकारात्मकता और विश्व कल्याण के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जेआईटीओ) की तरफ से किया गया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए गए प्रेरणादायक संदेश का भी उल्लेख किया। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री ने व्यवहारिक जीवन में नमोकार महामंत्र को उतारने के लिए नाै संकल्प बताए हैं, जिन्हें हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं भी दीं और जैन धर्म की अहिंसा और परोपकार की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। नमोकार महामंत्र के महत्व को बताते हुए याेगी कहा कि यह महामंत्र भौतिक, दैवीय और आध्यात्मिक तीनों प्रकार के दुखों से मुक्ति दिलाने का साधन है। साधना, आत्मशुद्धि और लोक कल्याण की भावना से जुड़कर व्यक्ति न केवल स्वयं का कल्याण करता है, बल्कि समाज और दुनिया के लिए भी प्रेरणा बनता है।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सभी 24 तीर्थंकरों का जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने अपने उपदेशों और साधना के माध्यम से जीवन जीने की एक उच्च परंपरा स्थापित की। जैन धर्म की ये शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। हर भारतीय को उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी ने विश्व नमोकार महामंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि पहली बार पूरी दुनिया में विश्व नमोकार महामंत्र दिवस का एक साथ आयोजन कर जैन धर्म की शिक्षाओं को वैश्विक मंच पर स्थापित किया गया है। यह सभी के लिए प्रेरणा का माध्यम बनेगा। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी से जैन धर्म के उपदेशों को आत्मसात करने की अपील की।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधान परिषद के सदस्य डा. महेन्द्र सिंह ने भगवान महावीर के बताये रास्ते पर चलने की अपील करते हुए कहा कि नमोकार महामंत्र 84 लाख मंत्रों की जननी है। उन्होंने कहा कि विजेता बनना चाहते हैं,यशकीर्ति व वैभव प्राप्त करना चाहते हैं तो नमोकार मंत्र का जाप करें। जप तप करें व आत्मसात करें।

इस अवसर पर जैन प्रबोधनी सभा लखनऊ के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त के प्रान्त प्रचारक कौशल का नमोकार महामंत्र भेंटकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का शरद जैन ने मंच से आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जैन प्रबोधनी सभा लखनऊ के अध्यक्ष विनय जैन,मंत्री अभिषेक जैन,अतिशय जैन, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी, अशोक जैन,राहुल जैन व मनोज जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *