Vaccine Update : राज्यों को अबतक दिए गए 39.46 करोड़ कोरोना रोधी टीके
नई दिल्ली, 13 जुलाई । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की कुल 39.46 करोड़ खुराकें मुहैया कराई हैं। टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए कुल टीके की खुराकों में से 37.55 करोड़ टीकों की खपत हुई है।
इसमें टीके की बर्बाद हुई खुराकें भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 1.91 करोड़ टीके की खुराक मौजूद हैं।
(हि.स.)