वैशाली : भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
हाजीपुर: बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने ट्रक पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने सोमवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर रविवार की रात हरिहरपुर चौक पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान ट्रक से राजस्थान निर्मित 3538 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब की कीमत करीब दस लाख रूपये है।
श्री राय ने बताया कि ट्रक चालक पदम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से 5300 रूपया भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।