NewsHindiNationalPolitics

वंदे भारत ट्रेन की तर्ज़ पर शुरु होगी वंदे मेट्रो : वैष्णव

पुरी-हावड़ा 18 मई : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि देशभर में रेल यात्रियों को वंदे भारत ट्रेनों के संचालन से सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध हो रही है और अब इसी तर्ज पर नगरों तथा महानगरों के आसपास के लोगों को अगले साल मार्च से ‘वंदे मेट्रो’ सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

श्री वैष्णव ने गुरुवार को पुरी से हावड़ा के बीच शुरु हुई वंदे भारत ट्रेन में यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नगरों और महानगरों में 100 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए वंदे मेट्रो सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वंदे मेट्रो सेवा देने के लिए लगातार काम चल रहा है और अगले साल मार्च तक यह सुविधा आरंभ कर दी जाएगी।

वंदे भारत रेलों के नेटवर्क के बारे में पूछे जाने पर रेलमंत्री ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों की देशभर में जबरदस्त मांग है और सरकार का प्रयास हर राज्य को इस सुविधा से लैस करना है। उन्होंने कहा कि जून तक देश के लगभग सभी राज्यों में वंदे भारत रेल सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

श्री वैष्णव ने ‘वंदे भारत ट्रेनों’ में स्लीपर कोच लगाने संबंधी सवाल पर कहा कि इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है।उनका कहना था कि स्लीपर लगाने जे स्वाभाविक तौर पर गाड़ी के भीतर का डिज़ाइन भी बदल जाएगा।

उन्होंने कहा कि 400 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और विभिन्न रेल कोच फैक्ट्रियों में यह कार्य लगातार चल रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों की वजह से हर रूट पर 30 से 40 प्रतिशत समय की बचत हो सकेगी।

अभिनव अशोक

वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *