HindiJharkhand NewsNewsPolitics

पार्टी कार्यकर्ताओं की बदौलत मिली है जीत: डॉ नीरा

कोडरमा, 6 दिसंबर । कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीत कार्यकर्ताओं की बदौलत हुई है और इस जीत का पूरा श्रेय कोडरमा की जनता, पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को जाता है। कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने शुक्रवार को पार्टी के जरिये आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यदि पार्टी के कुछ लोगों का दिल से साथ होता तो जीत का अंतराल और ज्यादा होता और पार्टी को कोडरमा में सवा लाख से अधिक वोट आते। उन्होंने कोडरमा से लगातार तीन बार उम्मीदवार बनाए जाने के लिए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जनता के हितों के लिए वह हमेशा तत्पर थी और जनता ने जो विश्वास उनपर व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने का हमेशा प्रयास करेंगी।

झुमरीतिलैया स्थित शिव वाटिका में भाजपा के जरिये आयोजित कार्यकर्ताओं के लिए आभार और विधायक डॉ नीरा यादव के अभिनंदन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी ने तथा संचालन विजय यादव और शिवेन्द्र नारायण सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। विधायक डॉ नीरा यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब आपकी जिम्मेवारी और बढ़ गयी है, लोगों की समस्याओं को लेकर आपको आगे आना है। अनुशासन और पार्टी सिद्धांत को ध्यान में रहकर कार्य करना है। इस दौरान कोडरमा विधानसभा प्रभारी अम्बिका सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामचंद्र सिंह, रवि मोदी, नितेश चंद्रवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्रकाश राम, डॉ नरेश पंडित, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रो राजेश सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *