HindiJharkhand NewsNews

धनबाद में धर्माबांध अवैध कोयला कारोबार में ग्रामीण और धंधेबाज भिड़े

धनबाद, 20 अगस्त । बाघमारा के धर्माबांध ओपी क्षेत्र स्थित धर्माबांध बस्ती के सैंकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को ओपी परिसर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। गुस्साए ग्रामीणों ने ओपी परिसर के समक्ष जमा होकर कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि शनिवार रात बस्ती के समीप अवैध कोयला खनन का ग्रामीणों ने विरोध किया। रात में ही तनाव उत्पन्न गया। आज फिर ग्रामीण अवैध खनन स्थल पर पहुंचकर विरोध किया तो कोयला तस्करों के एक दल ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। कई राउंड गोलियां और बम भी चले। कई ग्रामीणों को चोटें भी आई हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सारी घटना धर्माबांध ओपी पुलिस के सामने ही घटी लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

इस संबंध में सर्किल इंस्पेक्टर अल्बुनुस इंदवार ने बताया कि दो पक्षों के बीच झड़प हुई है। दोनों तरफ के एक-एक व्यक्ति घायल हैं। दोनों ओर से शिकायत दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। साथ ही मामला कोयले के अवैध खनन से जुड़े होने की बात से इनकार किया। घटना के दौरान गोली और बम चलने की बातों को भी एक सिरे से खारिज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *