वक्फ बिल जरूरी, कानूनी सुधारों से स्वामित्व विवादों का समाधान मिलेगा: बाबूलाल
रांची, 02 अप्रैल । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने वक्फ बिल को जरूरी बताते हुए कहा कि इसका डिजिटलाइजेशन और जियो-टैगिंग पारदर्शिता बढ़ाने के साथ अनियमितताओं पर रोक लगाएगा। उन्होंने कहा कि कानूनी सुधारों से स्वामित्व विवादों का समाधान होगा, जिससे अवैध कब्जों पर रोक लगाई जा सकेगी।
मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सही प्रबंधन से वक्फ संपत्तियों का उपयोग बेहतर होगा, जिससे हर साल 12,000 रुपए करोड़ से ज्यादा की आय संभव हो सकती है।
उन्होंने कहा कि वक्फ प्रशासन में समावेशिता के तहत सीडब्ल्यूसी और राज्य वक्फ बोर्डों में कम से कम दो मुस्लिम महिलाओं की भागीदारी अनिवार्य होगी। बोहरा और आगा खानी समुदायों के लिए अलग बोर्ड बनाए जाएंगे, राज्य सरकारों को अलग वक्फ बोर्ड बनाने का अधिकार मिलेगा।