NewsHindiJharkhand NewsNationalPolitics

सकारात्मक विचारों का उपयोग कर हम संगठन को प्रत्येक स्तर पर करें मजबूत : के. राजू

रांची, 30 मार्च । कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित शिविर मंथन के पांचवें दिन रविवार को बैठक दो सत्रों में संपन्न हुआ। प्रथम सत्र में विगत लोकसभा और विधानसभा के प्रत्याशियों(वर्तमान सांसदों एवं विधायकों को छोड़कर) और द्वितीय सत्र में प्रदेश मीडिया प्रभारी, चेयरमैन, प्रवक्ता, सोशल मीडिया एवं जिला प्रवक्ताओं की बैठक आयोजित की गई।

इस मौके पर झारखंड के कांग्रेस प्रभारी के. राजू ने कहा कि बैठक में आये सुझाव और सूचना को गंभीरता से लिया जाएगा। सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों से जो बातें आई है वह विचारणीय है और इससे एक सांगठनिक मजबूती की पहल होगी। उन्होंने कहा कि सकारात्मक विचारों का उपयोग करके हम संगठन को प्रत्येक स्तर पर मजबूत कर सकेंगे। एक साल के अंदर झारखंड में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव हुआ। उम्मीद के अनुसार परिणाम से हम दूर रहे। यदि चुनाव में संगठन के स्तर पर समन्वय में थोड़ी भी चुक होती है तो परिणाम बदल सकते हैं। इस गंभीर स्थिति पर हमें अभी से नजर रखकर कार्य करना होगा। चुनाव में परिणाम को मुद्दे और परिस्थितियां बदल सकती हैं। प्रथम सत्र की बैठक में विगत लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों ने चुनाव में आई समस्याओं तथा हर के कारणों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि झारखंड में आने वाले समय में शहरी निकाय के चुनाव है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शहरी क्षेत्र में परिणाम संतोषजनक नहीं है। शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के रूख को भांपना होगा। आपसी तालमेल के साथ उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें समर्थन देकर जीताने की कोशिश करनी होगी।

इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव हम जितने की स्थिति में थे। कांग्रेस के पक्ष में चुनावी लहर थी। राहुल गांधी के संघर्ष से हमें फायदा मिल रहा था, गठबंधन भी एकजुट और मजबूत था लेकिन फिर भी हम कई सीटों पर हारे। हमें गहरी समीक्षा कर उसमें सुधार करना होगा। किसी भी स्तर के चुनाव में उम्मीदवारों का चयन समय पर होना चाहिए, ताकि पूरी तैयारी के साथ पार्टी चुनाव लड़ सके।

बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, राजेश ठाकुर, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, के एन त्रिपाठी, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, अजय शाहदेव, अरुण साहू, पूर्णिमा नीरज सिंह, यशस्विनी सहाय सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *