झांकी निकालने में आड़े नहीं आने देंगे आर्थिक बाधा : महावीर मंडल
रांची, 2 अप्रैल । श्री महावीर मंडल महानगर का रांची जिले के सभी क्षेत्रों के महावीर मंडल और अखाड़ों की बैठक राजेंद्र चौक के समीप दि पाम गार्डन में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत श्री महावीर मंडल महानगर, रांची के संस्थापक अध्यक्ष तिलक राज अजमानी और कांके महावीर मंडल के अध्यक्ष दिवंगत अनिल टाईगर को महानगर के मुख्य संरक्षक सीपी सिंह, अध्यक्ष कुणाल अजमानी, मंत्री मुनचुन राय, शेखर शरण, रमेश बाली, दिलीप सोनी सहित अन्य पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर की।
इसके बाद रांची के सभी क्षेत्रों से आये 215 महावीर मंडल और अखाड़ाधारियों के अध्यक्षों को अंगवस्त्र, तलवार और महावीरी झंडा देकर स्वागत किया गया।
मौके पर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि रांची के क्षेत्र में रामनवमी की झांकी निकालने में आर्थिक बाधा को आड़े नहीं आने देंगे। उन्होंने वैसे अखाड़ाधारी जिन्हें जुलूस या झांकी निकालने में समस्याएं हो रही हैं उनके लिए आर्थिक सहयोग की पेशकश करते हुए इसकी जानकारी महानगर के पदाधिकारियों को देने को कहा। ताकि सभी के सहयोग से इस धार्मिक आयोजन को किया जा सके।
जिला प्रशासन का रहेगा सहयोग : एसडीओ
वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन आप सभी के साथ है। उन्होंने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्वा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सभी राम भक्तों से एकजुट होकर रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वान किया। महामंत्री मुनचुन राय ने भी सभी भक्तों से एकजूट होने की बात कही।
मौके पर समिति के संरक्षक शेखर शरण, रमेश बाली, अशोक चौधरी, दिलीप सोनकर, राजेश्वर राजन, बादल सिंह, रोहित पांडे, वीरेंद्र साहू, राहुल चंकी, अमरनाथ सरकार, सनी साहू,अनिल केसरी, महेश सोनी, राेहित शारदा सहित अन्य मौजूद थे।