HindiJharkhand NewsNewsPolitics

हिंदू महिलाओं और बच्चियों पर अत्याचार नहीं करेंगे बर्दाश्त : मनीष जायसवाल

रामगढ़, 27 फ़रवरी । रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हिंदू महिलाओं बच्चियों पर हो रहे अत्याचार और सरकार की तुष्टिकरण नीति के खिलाफ गुरुवार को सांसद मनीष जायसवाल धरना पर बैठे। गोला प्रखंड के डाक बंगला परिसर में सांसद ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान गोला थाना क्षेत्र के सोसोकला में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान हुए पथराव के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग एक बार फिर उठाई गई। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार बच्चियों पर पत्थराव जैसे शर्मनाक घटना पर भी चुप्पी साधे हुए है।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हम सनातन धर्म के लोग सभी धर्म का सम्मान करते हैं। हम किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम कदापि छोड़ेंगे नहीं। हेमंत सरकार की सह पर समुदाय विशेष के लोगों ने धार्मिक आयोजनों में बाधा उत्पन्न कर सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का प्रयास किया। इस नापाक इरादे में स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग मिल रहा है। ऐसी घटना को लेकर पुलिस प्रशासन का जमीर जगाने के लिए आंदोलन करना पड़ा।

धरना में शामिल गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन तुष्टिकरण की नीति अपना रही है। अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगी तो जनता सीधी लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामाजिक सद्भाव बिगाड़़ने का प्रयास अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। हालात यह है कि हिंदू समाज अपने पर्व-त्यौहार भी स्वतंत्रता से नहीं मना पा रहा।

धरना पर बैठे सांसद मनीष जायसवाल के साथ जिला प्रशासन के प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता की। उन्होंने कहा कि जिन बच्चियों के साथ मारपीट और छेड़छाड़ हुई है इस मामले में पोस्को एक्ट भी लगाया जाना चाहिए था। एक महीने बाद भी चार्जशीट फाइल नहीं होना कई संदेह पैदा करता है। इस मामले में पीड़ित पक्ष पर भी प्राथमिकी दर्ज करना न्यायोचित नहीं था। प्रशासन की ओर से सांसद को आश्वस्त किया गया कि विधिसम्मत अगर पॉक्सो एक्ट लगेगा तो जरूर लगाया जाएगा। साथ ही एक महीने के अंदर इस घटना की चार्जशीट की कार्रवाई पूरी कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। पीड़ित पक्ष पर हुए एफआईआर की जांच होगी, जो दोषी नहीं होंगे उनका नाम हटाया जाएगा। वार्ता में एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स, गोला बीडीओ डॉ सुधा वर्मा, सीओ समरेश प्रसाद भंडारी, गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *