देश की अखंडता-एकता को अक्षुण्ण बनाये रखने का प्रयास करेंगेः मुख्यमंत्री
रांची, 08 मई । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए हम सबों का जो प्रयास होगा, वो करेंगे।
मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक के बाद गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से बातचीत में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि समय़-समय पर केंद्र सरकार और सेना के द्वारा कई निर्णय लेकर उसे अंजाम दिया जा रहा है। भारत-पाकिस्तान तनाव के संबंध में कहा, यह दो देशों का विषय है। इस विषय पर जो निर्णय लेना है, वह भारत सरकार को लेना है।