साप्ताहिक शेयर समीक्षा: उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
नई दिल्ली, 11 मई । भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनाव के कारण घरेलू शेयर बाजार पिछले सप्ताह के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करता रहा। इस उतार-चढ़ाव और जंग की आशंका के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। सीमा पर बने तनाव की वजह से पिछले लगातार तीन सप्ताह से जारी तेजी का सिलसिला भी थम गया। सोमवार से शुक्रवार तक के कारोबारी सप्ताह के बाद सेंसेक्स 1,047.52 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,454.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने 338.7 अंक यानी 1.41 प्रतिशत टूट कर 24,008 अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह के कारोबार का अंत किया।
पिछले सप्ताह के कारोबार के बाद बीएसई का लार्ज कैप इंडेक्स 1.50 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, आरईसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और डीएलएफ के शेयर टॉप लूजर्स में शामिल हुए। दूसरी ओर पॉलिकैब इंडिया, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, टाइटन कंपनी और टाटा मोटर्स के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए।
इसी तरह शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के बाद बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.41 प्रतिशत लुढ़क गया। इस इंडेक्स में शामिल येस बैंक, एंडोरेंस टेक्नोलॉजीज, भारत फोर्ज, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और आरती इंडस्टरीज के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टॉरेंट पावर, जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज, रेल विकास निगम, ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, इंडियन होटल्स कंपनी, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एनएचपीसी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
लार्जकैप और मिडकैप की तरह स्मॉलकैप इंडेक्स भी पिछले सप्ताह की कारोबार के बाद 1.32 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल केआर रेल इंजीनियरिंग, के सॉल्व्स इंडिया, जिंदल सॉ, जेनसोल इंजीनियरिंग, सेंचुरी एंका लिमिटेड और एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर 15 से 27 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। इसी तरह केपीआर मिल, फेज थ्री लिमिटेड, टाइमेक्स ग्रुप इंडिया, आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजी, आरआर केबल्स, एसपी अपैरल्स और सीसीएल प्रोडक्ट्स इंडिया के शेयर 20 से 36 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान रियल्टी सेक्टर को सबसे अधिक नुकसान का सामना करना पड़ा, जिसके कारण निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 6.5 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट का शिकार हो गया। इसी तरह पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.4 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी का फार्मास्यूटिकल, ऑयल एंड गैस और एनर्जी इंडेक्स भी 2 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, पिछले सप्ताह के कारोबार में ऑटोमोबाइल और मीडिया सेक्टर में खरीदारी का माहौल बना रहा, जिसके कारण निफ्टी के ऑटोमोबाइल इंडेक्स और मीडिया इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे।