HindiNationalNewsPolitics

पश्चिम बंगाल सरकारी आतंक का खौफनाक प्रदेश बन गया है : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रहे अपराध की घटनाओं के लिए राज्य की टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि राज्य सरकारी आतंक का खौफनाक प्रदेश बन गया है।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कोलकाता के सरकारी हॉस्पिटल में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर की डेड बॉडी मिलने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ये कहना गलत नहीं होगा कि पश्चिम बंगाल आज सरकारी आतंक का खौफनाक प्रदेश बन गया है। ये चिंताजनक है कि जहां एक महिला मुख्यमंत्री है, वहां महिला ही सुरक्षित नहीं है। ये ममता की निर्ममता है।

संदेशखाली के आरोपी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संदेशखाली के आरोपी को ममता बनर्जी ने संरक्षण दिया।अब एक और दुखद घटना सामने आई है। अगर महिला के साथ दुराचार हो, तो मुख्यमंत्री पुरुष हो या महिला उसे पीड़िता के साथ खड़े होना चाहिए। लेकिन दुख की बात है कि पश्चिम बंगाल में जब भी महिलाओं के खिलाफ कोई अपराध होता है तो वहां हर बार प्रथम दृष्टया आरोपी का रिश्ता तृणमूल कांग्रेस से ही निकल कर सामने आता है। हर अपराधी के मन में भावना होती है कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हाथ उसके सिर पर है।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने तीखे शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और हर बार की तरह ममता बनर्जी मस्त हैं। वह पीड़िता के परिवार से बात नहीं करती और ऐसा व्यवहार कर अपने कैडर को संदेश देती है कि वह कुछ भी अपराध कर लें, लेकिन कानून उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट को ही ममता सरकार को फटकार लगानी पड़ती है।

राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले व्यक्तियों पर लग रहे आरोप के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, एक जिम्मेदार पद पर हैं। क्या ऐसे व्यक्ति का यह कर्तव्य नहीं बनता कि उन्हें किसी भी व्यक्ति या प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने से पहले यह पता कर लेना चाहिए कि भारत को लेकर उसकी सोच क्या है। भारत की विदेश नीति के अनुसार कार्य करना हर भारतीय का कर्तव्य है। आप किसी दूसरे देश के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले से मिलते हैं। क्या राहुल गांधी ही ऐसे लोगों को उकसाते हैं ? क्या राहुल गांधी ही इस तरह की बातें करते हैं कि जिससे देश में आग लगे। लंदन में भी उनकी मुलाकात की खबरें आ रही हैं, सबने देखा कि हमारे पड़ोसी मुल्क ( बांग्लादेश ) में क्या हो रहा है ?

उन्होंने राहुल गांधी के विदेशी दौरे पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रताड़ित होने पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों बिल्कुल चुप हैं।

मनीष सिसोदिया के जमानत पर बाहर आने के बाद आ रहे आप नेताओं के बयान पर कटाक्ष करते हुए भाटिया ने कहा कि आप का सारा ध्यान शराब घोटाले के किंगपिन अरविंद केजरीवाल को निकालने की कोशिशों पर लगा हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में है और उपमुख्यमंत्री बेल पर है। लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं को कोई ग्लानि नहीं है। सिर्फ जमानत मिलने पर ऐसा जश्न मनाते है जैसा कि भारत रत्न का पुरस्कार मिला है।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *