West Bengal News : बूढ़ों की पार्टी है टीएमसी : दिलीप घोष
कोलकाता, 01 दिसंबर । भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को कहा है कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) बूढ़ों की पार्टी बनकर रह गयी है। घोष मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। उसी समय मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने पिंजरे से कल्याण बनर्जी, सौगत रॉय जैसे बूढ़ों को बाहर निकाला है।
हकीकत यह है कि टीएमसी अब बूढ़ों कि पार्टी बनकर रह गई है। हकीकत यह है कि धीरे-धीरे सारे लोग मुंह खोल रहे हैं। जो कहीं नहीं जा सकते वे ही इस पार्टी में बने रहेंगे। टीएमसी पर निशाना साधते हुए दिलीप घोष ने कहा कि एक महीने के अंदर यह पार्टी खत्म हो जाएगी। उन्होंने ममता बनर्जी की स्वास्थ्य साथी परियोजना पर तंज करते हुए कहा कि लोगों से एक बार पूछ कर देखिए किसे बंगाल में स्वास्थ्य साथी का लाभ मिला है। एक भी व्यक्ति नहीं मिलेगा।
(हि.स.)