पश्चिम बंगाल: पुलिस ने नादिया जिले में दो बांग्लादेशी नागरिकों के साथ एक दलाल को किया गिरफ्तार
नदिया। देश के अलग-अलग राज्यों में अवैध रूप से रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस का कार्रवाई जारी है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में पुलिस ने दो बांग्लादेशियों के साथ एक दलाल को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नादिया के हंसखाली थाने की पुलिस ने दो बांग्लादेशियों के साथ एक दलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोपनीय सूत्रों से सूचना मिलने के बाद हंसखाली थाने की पुलिस ने रात 2 बांग्लादेशियों और एक दलाल को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों बांग्लादेशी नागरिक कुछ महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुसे थे। बीती रात वे अवैध रूप से सीमा पार करने की योजना बना रहे थे। इसलिए उन्होंने दलाल की मदद ली। गुप्त सूत्र से सूचना मिलने पर हंसखाली थाने की पुलिस ने दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को एक दलाल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस कोर्ट से आरोपियों की रिमांड मांगेगी।
बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को हंसखाली थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद एक महिला समेत तीन बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि तीनों बांग्लादेशी नागरिक दलालों के माध्यम से भारत आए थे।
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोहम्मद अभि मियां (31), मोहम्मद सुज्जवल मियां (44) और तान्या अख्तर (22) के रूप में हुई थी। जबकि, भारतीय दलाल की पहचान शरीफुल मंडल (38) के रूप में हुई थी। शरीफुल मंडल हांसखाली थाना क्षेत्र के रामनगर खिदिरपुर मोहल्ले का निवासी है।
–आईएएनएस