HindiJharkhand NewsNewsPolitics

सचिव पर लगा अर्थदंड भरा गया या नहीं : बाबूलाल

रांची, 11 मार्च । बजट सत्र के दौरान मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार से पूछा कि पथ निर्माण विभाग के सचिव पर लगा अर्थदंड का भुगतान किया गया है या नहीं। उन्होंने कहा कि पूर्व में वे हजारीबाग के डीसी रहे हैं उस दौरान एनटीपीसी के अफसरों से हुए विवाद में उनपर अर्थदंड लगाया गया था। इस मामले में सत्ता पक्ष के सदस्य शोर मचा रहे हैं जो उचित नहीं है। इस मामले को भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने उठाया था। उन्होंने सदन में पथ निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

विधायक ने कहा कि विभाग में राजनीतिक संरक्षण में लूट और भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टेंडर 20-25 प्रतिशत कम में कोट किया जा रहा है। इसपर संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्णा किशोर ने कहा कि बिना किसी ठोस प्रमाण के किसी विभाग के अधिकारी पर आरोप लगाना उचित नहीं है। अधिकारी सदन में आकर जवाब नहीं दे सकते हैं। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सचिव पर आरोप लगाया जा रहा है, जबकि टेंडर से उनका कोई लेना देना नहीं होता है।

वेल में आए विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायक

इस मामले में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि विधायक टेंडर को लेकर प्रमाण दें। सचिव का नाम लेकर आरोप लगाना ठीक नहीं है, जबकि पिछली विधानसभा में विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी नहीं थे। इस मामले पर विधायक कुमार जयमंगल, विपक्ष के विधायक नवीन जायसवाल और सत्येंद्रनाथ तिवारी वेल आ गए। इसके बाद स्पीकर ने सभी को समझा कर वापस भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *