HindiNationalNewsPolitics

2025 में 225 से भी ज्यादा सीटें जीतकर बिहार में एनडीए की सरकार बनाएंगे : चिराग

पटना, 15 दिसंबर: लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने आज कहा कि वर्ष 2025 में 225 से भी ज्यादा सीटें जीतकर बिहार में एनडीए की सरकार बनाएंगे।

श्री पासवान ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद)नेता तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया है। तेजस्वी की इस घोषणा पर जब उनकी सरकार बनेगी तो माता और बहनों के लिए कई योजना चलाई जाएगी। तेजस्वी की इस ऐलान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब मां-बहनों की इज्जत लूटी जाती थी। उस वक्त कहां थे, जब उनके ही परिवार के दो-दो मुख्यमंत्री रहा करते थे। उस वक्त मां-बहनों की चिंता क्यों नहीं हुई? आज जब एनडीए की सरकार इस तरह की योजना ला रही है तो उनकी नकल कर रहे हैं ।

श्री पासवान ने कहा कि जिस तरीके से आज एनडीए में एकजुटता है।यही एकजुटता रही तो यह लोग दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकते,लेकिन 2025 में हम लोग 225 से भी ज्यादा सीटें जीतकर बिहार में एनडीए की सरकार बनाने जा रहे है, इसमें अब कहीं, कोई संदेह नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *