HindiNationalNews

माउंट आबू में सर्दी का सितम जारी, न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस

माउंट आबू, 15 दिसंबर : राजस्थान में पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में रविवार को सवेरे शाम सर्दी का सितम जारी रहा। यहां न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट आने से तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने से तापमापी का पारा 17.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
सुबह शाम सर्द हवाओं के चलते लोगों ने अलाव तापकर सर्दी से निजात पाने के जतन किए। सवेरे पर्यटक दिन चढ़ने तक होटलों में ही दुबके रहे। खुले मैदानों में बर्फ की सफेद चादर बिछी देखी गई। सौर प्लेटों, वाहनों की छतों, खेतों, पेड़-पौधों आदि पर भी रात को पड़ी ओस की बूंदे सवेरे बर्फ में तब्दील हो गईं।
कड़ाके की ठंड के असर से सुबह व्यापारिक प्रतिष्ठान भी देरी से खुले। तापमान में बार-बार हो रहे परिवर्तन के चलते मौसमी व्याधियों सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार आदि से भी लोगों को परेशान होते देखा गया। दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करने आए सैलानियों ने ऊनी कपड़ों का सहारा लेकर ही पर्यटन का आनंद लिया। दिन में आसमान के साफ रहने से अच्छी धूप खिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *