मणिपुर में हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार
बिष्णुपुर (मणिपुर)। मणिपुर पुलिस ने बिष्णुपुर जिले के नचौ पंथोंग इलाके में कार्रवाई करते हुए एक महिला को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान नजीमा (42, पत्नी मोहम्मद महन्द्दीन, निवासी क्वाक्टा वार्ड नं. 6, जिला बिष्णुपुर) के रूप में की गई है।
पुलिस ने आरोपित के पास से 13 साबुनदानी में भरी हुई संदिग्ध हेरोइन पाउडर, कुल वजन लगभग 152 ग्राम (प्लास्टिक पाउच समेत, साबुनदानी का वजन अलग), दो मोबाइल हैंडसेट तथा एक आधार कार्ड बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।