HindiJharkhand NewsNewsPolitics

महिलाओं को डायन बताकर किया जा रहा प्रताड़ित, 16 के खिलाफ मामला दर्ज

धनबाद, 28 फ़रवरी । धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र से महिलाओं को डायन बात उनके साथ प्रताड़ना का मामला सामने आया है। पीड़ित महिलाओं ने 16 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिलाओं ने समाज और जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए और महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा प्रदान की जाए।

शुक्रवार को इन पीड़ित परिवारों ने धनबाद के गांधी सेवा सदन पहुंचकर मीडिया के सामने अपनी कहानी साझा किया। महिलाओं का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों द्वारा उन्हें डायन बिसाही बताकर उनके घर में घुसकर न केवल मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि उनके सतब मारपीट और गाली-गलौज भी किया गया। इस अत्याचार के बाद आरोपितों के डर से पीड़ित महिलाएं अपने पूरे परिवार के साथ घर छोड़ने पर मजबूर हो गई हैं। वे अब अपने गांव भी नहीं लौट पा रही हैं। क्योंकि उन्हें फिर से मारपीट और प्रताड़ना का डर सता रहा है। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और वे किसी भी स्थिति में अपने गांव वापस नहीं जा सकतीं।

पीड़िताओं ने जिला प्रशासन और सरकार से आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन से उन्हें सुरक्षा चाहिए, ताकि वे अपने घर लौट सकें और उनके साथ किए गए इस अन्याय का उचित न्याय मिले।

वही इस पूरे मामले में टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने कहा कि पीड़िता के द्वारा दिए गए शिकायत पर 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कि गई है। अनुसंधान जारी है। पीड़ितों को जल्द इंसाफ मिलेगा। इसके बावजूद अगर पीड़ित को किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो वह थाना में संपर्क कर सकती है। पुलिस पीड़िता के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *