HindiNewsSports

महिला जूनियर हॉकी एशिया कप : भारत ने कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला

Insight Online News

नई दिल्ली। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को जापान के काकामीगहारा में चल रहे महिला जूनियर एशिया कप 2023 के अपने तीसरे मैच में कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला।

मैच में कोरिया के लिए युजिन ली (15′) और जियोन चोई (30′) ने गोल किया, जबकि भारत के लिए दीपिका सोरेंग (43′) और दीपिका (54′) ने एक-एक गोल किया। इस ड्रॉ के साथ ही भारतीय टीम महिला जूनियर एशिया कप 2023 में पूल ए में शीर्ष पर बनी हुई है।

कोरिया ने मैच में तेज शुरूआत की और पहले क्वार्टर में भारतीय टीम पर हावी रही। कोरियाई टीम ने पहले क्वार्टर में कुछ पेनल्टी कार्नर जीते लेकिन उन्हें गोल में बदलने में सफल नहीं हो सकी। हालांकि, मैच के 15वें मिनट में युजिन ली ने डी के अंदर से बेहतरीन मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

कोरिया ने 1-0 की बढ़त के साथ दूसरे क्वार्टर में आक्रामक रुख के साथ प्रवेश किया और भारतीय टीम पर दबाव बनाए रखा। मध्यांतर से कुछ मिनट पहले, भारत ने पलटवार करके कोरिया पर दबाव बनाना शुरू किया, लेकिन वे बराबरी करने में असमर्थ रहे।

इस बीच, कोरिया ने गियर बदल दिया और अधिक आक्रामक तरीके से खेलना शुरू कर दिया, जिसका फायदा भी उन्हें मिला। मैच के 30वें मिनट में जियोन चोई ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर कोरिया की बढ़त 2-0 कर दी। मध्यांतर तक कोरियाई टीम 2-0 से आगे रही।

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत कोरिया द्वारा फिर से हमला करने और शुरुआती पेनल्टी कॉर्नर जीतने के साथ हुई, जिसे भारत की गोलकीपर अदिति माहेश्वरी ने बचा लिया। इस बीच, भारत ने अपने खेल में सुधार किया और कोरिया की बैकलाइन को विभाजित करना शुरू कर दिया, जिसका फायदा भी भारतीय टीम को जल्द मिला और 43वें मिनट में दीपिका सोरेंग ने गोल कर भारत का खाता खोला और स्कोर 2-1 हो गया।

मैच के 54वें मिनट में दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 2-2 से बराबरी दिला दी और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम 8 जून को अपने चौथे और आखिरी पूल ए गेम में चीनी ताइपे से भिड़ेगी। यह मुकाबला दिन में 12:30 बजे से शुरु होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *