HindiNewsSports

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: जमैका की शेरिका जैक्सन ने 200 मीटर रेस में जीता स्वर्ण

ओरेगन, 22 जुलाई । जमैका की शेरिका जैक्सन ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के महिलाओं के 200 मीटर रेस में रिकार्ड 21.45 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया, जो केवल फ्लोरेंस ग्रिफिथ्स-जॉयर के बाद इतिहास का दूसरा सबसे तेज समय है।

उनकी हमवतन और विश्व 100 मीटर चैंपियन शेल्ली-एन फ्रेजर-प्रिस 21.81 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और रजत पदक पर कब्जा किया, जबकि ग्रेट ब्रिटेन के डिफेंडिंग चैंपियन दीना अशर-स्मिथ को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

अपने करियर के दौरान, जैक्सन ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 4×100 मीटर और 4×400 मीटर रिले में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में 11 वैश्विक पदक जीते हैं।

वहीं, फ्रेजर -प्रिस ने चार दिन पहले 100 मीटर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था, जो इस कार्यक्रम में उनका पांचवां विश्व खिताब था।

(हि.स.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *