BusinessHindiNationalNews

विश्व बैंक ने भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.3 फीसदी किया

Insight Online News

नई दिल्ली। विश्व बैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटा दिया है। विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमान को घटाकर 6.3 फीसदी कर दिया है। यह विश्व बैंक के जनवरी में लगाए गए पिछले अनुमान से 0.3 फीसदी कम है।

विश्व बैंक ने वैश्विक आर्थिक संभावनाओं पर जारी अपनी ताजा रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में निजी उपभोग और निवेश में अप्रत्याशित जुझारूपन देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही सेवाओं की वृद्धि भी मजबूत है।

इसके अलावा रिपोर्ट में 2023 में वैश्विक वृद्धि दर घटकर 2.1 फीसदी रहने का अनुमान है, जो 2022 में 3.1 फीसदी रही थी। विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा कि गरीबी को कम करने और समृद्धि के प्रसार का सुनिश्चित तरीका रोजगार है। वृद्धि दर धीमी होने का मतलब है कि रोजगार सृजन भी मुश्किल होगा।

उल्लेखनीय है कि फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ 6 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। हालांकि, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से पिछले हफ्ते जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी रही है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में यह दर 9.1 फीसदी रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *