पाकिस्तान समर्थक पोस्ट करने पर युवक की पिटाई, गिरफ्तार
मुंबई। रत्नागिरी में पाकिस्तान के समर्थन में एक पोस्ट इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर शेयर करने पर एक युवक को स्थानीय लाेगाें ने जमकर पीटा और इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के बाद उसे इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रत्नागिरी सिटी पुलिस स्टेशन जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि रत्नागिरी के कोंकणनगर में रहने वाले युवक मोहम्मद बदरुद्दीन पारकर ने अपने इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप स्टेटस पर “पाकिस्तान जिंदाबाद…” लिखा था। मोहम्मद की यह पोस्ट गुरुवार रात को तुरन्त वायरल हो गई।
जब क्षेत्र के निवासियों को इस पोस्ट के बारे में पता चला तो वे भड़क गए। इसके बाद स्थानीय नागरिकों ने मोहम्मद को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मोहम्मद को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गुस्साए नागरिकों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है।