ठगी का शिकार हुआ युवक, अधिक कमाई के चक्कर में गंवाए सात लाख
Insight Online News
- पीड़ित ने परिक्षेत्रीय थाने में दर्ज कराई शिकायत
मीरजापुर, 6 मई : चुनार कोतवाली अंतर्गत सीखड़ निवासी युए ने घर बैठे नौकरी करने का एक वेबसाइड को लोड किया। इसमें रुपये लगाने पर उससे अधिक रुपये देने का आफर दिया गया। युवक ने सात लाख रुपये की धनराशि लगा दी जो वापस नहीं हुई। ठगी की आशंका होने पर युवक ने मामले की शिकायत परिक्षेत्रीय साइबर थाने में की।
सीखड़ निवासी राहुल के मोबाइल पर एक मैसेज आया। बताया गया कि घर बैठे वह कुछ रुपये एक एप पर लगाकर उससे अधिक कमाई कर सकता है। यह देख राहुल ने एप को अपने घर के एक सदस्य के मोबाइल पर डाउनलोड कर लिया और उसपर कार्य करने लगा। पहली बार में उसने दस हजार रुपये लगाए तो उसके बदले 11 हजार रुपये मिले। दोबारा फिर दस हजार लगाया तो फिर 11 हजार रुपये मिले। इसी तरह उसने चार बार दस-दस हजार रुपये लगाए और 11-11 हजार रुपये मिले। इसके बाद 25 हजार लगाया। इस बदले भी कुछ अधिक रुपये आ गए। फिर 50 हजार रुपये लगाए तो उसमें भी कुछ अधिक रुपये आए। पांचवीं बार दो लाख रुपये लगा दिए तो इस बार भी कुछ अधिक रुपये आ गए। यह देख वह लालच में पड़ गया। लालच का फायदा उठाते हुए साइबर ठगों ने अधिक रुपये लगाने को कहा। इस बार उसने दो लाख 95 हजार रुपये लगा दिए। इस बार भी कुछ अधिक आ गया। यह देख राहुल ने पांच लाख से अधिक रुपये लगा दिए। इस बार रुपये नहीं आए तो उसने कंपनी को मैसेज किया। कंपनी के लोगों ने कहा कि उसके रुपये भेजने में कुछ गड़बड़ी हो गई है। कुछ रुपये और भेजे। उसने दो लाख रुपये और भेज दिए। इस बार भी रुपये नहीं आए। इस तरह ठगों ने युवक से सात लाख से अधिक रुपये ठग लिए।