युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय बैठक में ‘यूथ जोड़ो,बूथ जोड़ों’ का संकल्प
नयी दिल्ली/हैदराबाद, 09 जून : युवा कांग्रेस की यहां आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गई जिसमें ‘यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो’ के मध्यम से कांग्रेस के विचारों को देश के कोने कोने तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
कांग्रेस के युवा संगठन की तीन दिन चली बैठक में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के संबंध में चुनाव प्रबंधन कार्यक्रम पर विशेष रूप से विचार विमर्श करने के साथ ही देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती महँगाई और बेरोज़गारी, नफरत और हिंसा जैसी ज्वलंत मुद्दों पर चिंतन कर इन समस्याओं के समाधान की रणनीति पर गहन विचार किया गया।
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने बताया कि बैठक में संकल्प लिया गया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है और आखिरी बूथ तक यूथ को जोड़ना है। उनका कहना था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई भारत जोड़ो यात्रा की लोकप्रियता से भाजपा डर गई है। देश की जनता ने नफरत के खिलाफ एकजुट होकर प्यार के रास्ते पर चलने का फैसला कर लिया है।
अभिनव.संजय
वार्ता