जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ के 17वें प्रतिबंध पैकेज को बताया “सही दिशा में कदम”, रूस पर और कड़े दबाव की वकालत
कीव, 20 मई । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और पूरे यूरोपीय संघ(ईयू) को रूस के खिलाफ 17वें प्रतिबंध पैकेज के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने इसे “सही दिशा में एक अहम कदम” करार दिया है।
जेलेंस्की ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, “यह जरूरी है कि रूस के टैंकर बेड़े पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं क्योंकि यही जहाज उस युद्ध को आर्थिक समर्थन देते हैं जो मासूमों की हत्या का कारण बन रहा है। साथ ही, रूस द्वारा अपने सैन्य उद्योग को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल की जा रही सभी योजनाओं पर भी कठोर नियंत्रण होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि जितना अधिक दबाव रूस पर डाला जाएगा, उतनी ही संभावनाएं होंगी कि वह वास्तविक शांति की दिशा में कदम बढ़ाए।
जेलेंस्की ने यह भी बताया कि उन्होंने उर्सुला वॉन डेर लेयेन से यूरोपीय संघ के 18वें प्रतिबंध पैकेज की तैयारियों पर भी विस्तार से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि रूसी तेल, ऊर्जा व्यापार का ढांचा, बैंकिंग प्रणाली और वित्तीय योजनाएं, ये वे क्षेत्र हैं जो रूस को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। इसीलिए ये शांति स्थापना में सबसे बड़ा योगदान भी देते हैं। उन्होंने यूरोप में उन सभी नेताओं और संगठनों को धन्यवाद दिया जो कड़े प्रतिबंधों की वकालत करते हैं और साहसिक फैसले लेते हैं।
जेलेंस्की ने अपने हालिया बयान में यह भी बताया कि उन्होंने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई बातचीत और उससे जुड़ी राजनयिक पहलों पर भी यूरोपीय नेताओं से चर्चा की है। उन्होंने कहा, “यूरोप का पूरी तरह से इस प्रक्रिया में शामिल होना आवश्यक है, और हम हर कदम का समन्वय बहुत नजदीकी तौर पर कर रहे हैं।”