अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 4.3 तीव्रता का भूकंप
Insight Online News
काबुल । अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और आसपास के क्षेत्र में आज (बुधवार) सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। भूकंप का केंद्र काबुल से 85 किलोमीटर पूर्व दिशा की ओर था।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 5ः49 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। इससे पहले 21 मार्च को आधी रात बाद अफगानिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। यह झटके पाकिस्तान और भारत में भी लगे थे। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप ने तबाही मचाई थी।