HindiNationalNewsPolitics

वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अन्य मुस्लिम संगठनों को साथ लेकर संसद से पास वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने की तैयारी में जुट गया है।

बोर्ड महासचिव मौलाना अबुल रहीम मुजद्ददद्दी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि मुसलमानों के फायदे के नाम पर लाया गया यह कानून मुसलमानों को अस्वीकार्य है और यह विनाशकारी भी है। अफसोस की बात है कि सरकार ने बोर्ड और अन्य मुस्लिम संगठनों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं और उनके सांसदों को भी नहीं सुना गया। एक लोकतांत्रिक देश में यह तानाशाही रवैया अस्वीकार्य है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस पर कभी चुपचाप नहीं बैठेगा। बोर्ड राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहा है और तैयारी के साथ कानूनी कार्रवाई करेगा। जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *