BusinessHindiNationalNews

रुपया आठ पैसे लुढ़का

मुंबई 28 मार्च : अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 83.34 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

शुरूआती कारोबार में रुपया एक पैसे फिसलकर 83.35 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा। सत्र के दौरान आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली के दबाव में 83.42 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया और इसी स्तर पर बंद हुआ।

फेड गवर्नर क्रिस्टोफर वाॅलर ने बुधवार देर रात कहा कि अमेरिका में हाल के निराशाजनक महंगाई आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए उन्हें ब्याज दरों में कटौती किये जाने की कोई जल्दी नहीं है। इससे डॉलर को बल मिला और रुपये पर दबाव बढ़ा है।

https://157.230.194.50/ https://157.245.159.84/ https://68.183.233.110/ https://159.89.209.70/ https://152.42.167.4/ https://152.42.187.118/ https://146.190.192.81/ https://152.42.218.51/ https://152.42.220.55/ http://68.183.96.87/ http://147.182.210.122/ http://147.182.128.234/ http://167.172.1.184/ http://157.245.5.74/ http://139.59.217.59/ http://163.47.9.16/ http://144.126.251.215/ http://139.59.217.128/ http://103.186.0.254/ http://161.35.251.176/ http://157.245.29.71/ https://170.64.254.102/ https://www.markas303.ac.id/ https://www.markas303.or.id/ https://www.markas303.sch.id/ http://103.172.205.75/ http://103.245.38.119/ http://138.197.224.231/ http://138.197.224.231/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *