HindiNationalNewsPolitics

बंगाल में बोले पीएम मोदी- केंद्र से भेजा गया पैसा खा जाते हैं ममता की सरकार के मंत्री

कोलकाता। देश भर के 13 राज्यों की 88 सीटों पर शुक्रवार को दूसरे चरण के लिए मतदान के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि केंद्र से जो भी पैसा बंगाल के लोगों के लिए भेजा जाता है, उसे ममता बनर्जी के मंत्री और नेता खा जाते हैं।

मालदा में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आप लोग इतनी बड़ी संख्या में आए हैं कि मैदान छोटा पड़ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों को यहां तकलीफ हो रही है। इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। बंगाल के लिए फिक्रमंद होने की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि या तो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर अगला जन्म मेरा यहीं होने वाला है।

तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां क्या-क्या नहीं हो रहा है। यहां शिक्षक घोटाला, राशन घोटाला सब कुछ चल रहा है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने गरीबों को पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान योजना को रोक रखा है। इसके अलावा हमने बंगाल के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आठ हजार करोड़ रुपये भेजे हैं। इसे भी बंगाल की टीएमसी सरकार ने रोक रखा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल को आपकी चिंता और परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है। ये चाहते हैं कि बंगाल में वंदे भारत ट्रेनें ठप हो जाएं। हम कहते हैं कि मालदा के किसानों का आम और मखाना पूरी दुनिया में मशहूर है। उनकी आमदनी बढ़े और ज्यादा पैसा मिले। हम कहते हैं कि इसके लिए हम फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएंगे लेकिन तृणमूल के लोग कहते हैं कि हमें कटमनी मिलनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि मां, माटी और मानुष के नाम पर आई तृणमूल ने महिलाओं का सबसे ज्यादा नुकसान किया है।

मोदी ने कहा कि हमने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए तीन तलाक खत्म किया तो तृणमूल सरकार उसके खिलाफ रही। इसके अलावा संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार करने वाले को बचाती रही। नागरिकता संशोधित कानून पर उन्होंने कहा कि हिंदू, बौद्ध, सिख और ईसाई लोगों का यदि किसी देश में उत्पीड़न होता है तो वे कहां जाएंगे। उन लोगों को हम नागरिकता दे रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर से देश की संपत्ति को मुसलमान में बांटने की कांग्रेस की योजना पर कहा कि वे कहते हैं कि हमारे पास एक्सरे है, जिससे पता लगाएंगे कि किसके पास क्या है और उसे ले लेंगे।

पीएम मोदी ने टीएमसी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी और कांग्रेस को जोड़े रखने का सबसे बड़ा चुंबक है तुष्टिकरण। तुष्टिकरण के लिए ये दोनों पार्टियां कुछ भी कर सकती हैं। तुष्टिकरण की खातिर ये लोग देशहित में लिए गए हर निर्णय को वापस पलटना चाहते हैं। तृणमूल वाले भी राहुल गांधी के इस मंसूबे के साथ हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस घुसपैठियों को आपकी जमीन और खेत पर कब्जा करवाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *