HindiInternationalNews

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त ने कहा, पंजाब मामले में सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा झूठ

Insight Online News

लंदन। पंजाब में अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है। अब ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने वीडियो बयान जारी कर कहा है कि पंजाब मामले में सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है।

भारतीय उच्चायुक्त दोराइस्वामी ने बयान जारी कर कहा है कि भारत में पंजाब को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे सनसनीखेज झूठ में कोई सच्चाई नहीं है। लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी एक वीडियो संबोधन में उन्होंने वारिस पंजाब दे नामक संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह के खिलाफ हो रही कानूनी कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में यात्रा के लिए स्थिति सामान्य है और सभी पर्यटक सुरक्षित हैं।

लंदन में रहने वाले भारतीयों और विशेषकर पंजाब में रिश्तेदारी वाले लोगों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे सनसनीखेज झूठ में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में रह रहे भारतवंशियों की पैतृक मातृभूमि की स्थिति बिल्कुल ठीक है। पंजाब के निर्वाचित मुख्यमंत्री और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने भी इस मसले पर विस्तृत जानकारी दी है। मुट्ठीभर लोगों के दुष्प्रचार पर ध्यान न देकर पंजाब के मुख्यमंत्री और वहां के पुलिस अधिकारियों के बयान देखे और सुने जाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *